
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 27 अप्रैल। गुरुग्राम के हयातपुर गांव में 24 वर्षीय संजना की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। संजना की लाश को बाथरूम से बरामद किया गया। जहां, ससुराल वालों का कहना है कि संजना की मौत हार्ट अटैक से हुई। वहीं, मायके वालों का आरोप है कि संजना की दहेज के लिए हत्या की गई है। दिल्ली के रोहिणी निवासी पिता ने आरोप लगाया कि संजना की शादी डेढ़ साल पहले हेमंत से हुई थी। कुछ दिन दोनों के बीच सबकुछ ठीक चलता रहा। फिर अचानक ही दहेज के लिए संजना से झगड़ा व मारपीट की जाने लगी। ससुराल वालों ने दहेज का सामान भी तोड़ दिया। दो महीने पहले मारपीट होने पर संजना मायके आकर रहने लगी। कुछ दिन पहले सुलह होने पर वह वापस ससुराल आ गई थी। सूचना मिलने पर जब परिजन पहुंचे तो उन्होंने लाश ले जा रही एंबलुेंस तक को काफी देर तक रोके रखा। परिजनों ने पति हेमंत और ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है। सेक्टर 10 थाना पुलिस ने कहा है कि दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर 10 थाना क्षेत्र के हयातपुर गांव में संजना की संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम से मिली। मायके वालों ने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान मायके वालों ने विरोध भी किया और वे कुछ देर तक लाश ले जा रही एंबुलेंस के सामने भी खड़े रहे। दिल्ली के रोहिणी के राजापुर में रहने वाले पिता ने बताया कि उनकी बेटी संजना की शादी डेढ़ साल पहले हयातपुर निवासी हेमंत से हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक ठीक चली। इसके बाद झगड़ा और मारपीट की शिकायत मिली। दो महीने पहले संजना के साथ मारपीट की गई। इसके बाद संजना अपने मायके में रहने लगी।
सुलह के बाद संजना वापस ससुराल गई थी। शुक्रवार दोपहर ससुराल वालों ने जानकारी दी कि संजना की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। ससुराल के लोग संजना को निजी अस्पताल ले गए थे। इस पर मायकेवाले भी वहां पहुंच गए। संजना के परिजनों का आरोप है कि उसे दहेज के लिए परेशान किया जाता था और उसका दहेज का सामान भी खराब बताकर तोड़ दिया था।
परिजनों ने पुलिस से गहनता से जांच करने और हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं डाक्टरों का कहना है कि शरीर के कुछ हिस्सों पर चोटों के निशान मिले हैं। हालांकि अभी कुछ साफ नहीं कहा जा सकता कि मौत की सही वजह क्या है। डाक्टरों ने बिसरा को जांच के लिए लैब भेज दिया है।
इस बारे में सेक्टर 10 थाने के एसएचओ रामबीर ने बताया कि संजना के परिजनों की शिकायत पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। संजना पहले से बीमार भी चल रही थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।