
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 मई। गुरुग्राम के सदर बाजार में चोरों ने देररात एक परचून की दुकान से नगद 3 लाख रुपये चुरा लिए। इस दौरान तीनों चोर बेफ्रिकी से मोबाइल की रोशनी में दराज खंगालते नजर आए। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुकानदार ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दी है, जिसमें चोर दराज से पैसा चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आदर्श नगर निवासी प्रवीण गुप्ता की सदर बाजार में श्याम लाल एंड संस नाम से परचून की दुकान है। प्रवीण ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उन्होंने 28 अप्रैल को रात 8.45 बजे दुकान बंद कर दी थी और अपने घर चले गए थे। अगले दिन सुबह 10 बजे जब दुकान का ताला खोला गया तो कैश काउंटर पर सामान बिखरा पड़ा था और दराज खुली हुई थी। जब उन्होंने दराज को चेक किया तो उसमें रखे लगभग 2 लाख 90 हजार रुपये गायब थे।
प्रवीण ने तुरंत वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जिसमें साफ दिखाई दिया कि रात करीब 1 बजे तीन युवक दुकान की पीछे की सीढ़ियों से दूसरी मंजिल पर बनी उसकी दुकान में घुसे थे। दुकान का मेन शटर खराब होने के कारण वह खुला था, जिसका फायदा उठाकर ये युवक अंदर घुसे और दराज से रुपये चुराकर फरार हो गए। सीसीटीवी में तीनों युवक मोबाइल की टॉर्च जलाकर इत्मीनान और बेखौफ होकर दराज खंगालते नजर आ रहे थे।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। फुटेज के आधार पर तीनों संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए एक विशेष जांच टीम गठित की गई है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया और अन्य दुकानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला कि चोरों ने सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया है।