
Bilkdul Sateek News
गुरुग्राम, 1 मई। स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार परिणामों के साथ एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता की परंपरा को कायम रखा है। छात्रों ने 2025 की ICSE और ISC बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए हैं और विद्यालय ने 100% परिणाम हासिल किया है।
ISC में, कॉमर्स स्ट्रीम में अरमान सहगल और गौरांगी कपूर ने 99.5% अंकों के साथ पूरे गुरुग्राम में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। ह्यूमैनिटीज़ स्ट्रीम में एकाक्ष कोहली ने 99.25% अंकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जबकि साइंस स्ट्रीम में देवांग पंत ने 98.5% अंकों के साथ टॉप किया।
ICSE में, अर्मिन कौर और सिद्धार्थ कपूर ने 98.4% अंकों के साथ ग्रेड में टॉप किया।
ISC में 59% छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और 93% छात्रों ने 75% या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं। वहीं ICSE में 57% छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए और 93% छात्रों ने 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
स्कूल प्रबंधन ने कहा कि विद्यार्थियों की अटूट मेहनत और एकाग्र प्रयासों ने एक बार फिर उनकी असाधारण शैक्षणिक क्षमता को प्रदर्शित किया है। ये शानदार परिणाम अभिभावकों और शिक्षकों दोनों के लिए अत्यंत गर्व और प्रसन्नता का कारण बने हैं। प्रबंधन ने कहा कि स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल अपने छात्रों की इस उपलब्धि पर अत्यधिक गर्व करता है और उनकी मेहनत व समर्पण के लिए सभी छात्रों को हार्दिक बधाई देता है।