
दो युवक गिरफ्तार, अदालत में किया जाएगा पेश
एक ने मारा, दूसरे ने लाश फेंक में मदद की
रात में ग्राहक तलाश करती थी मृतका
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 मई। गुरुग्राम ने पॉश सुशांत लोक क्षेत्र से ट्रॉली बैग में मिली युवती की लाश की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी ने पैसों के लेनदेन को लेकर युवती की हत्या की थी और अपने दूसरे साथी के साथ मिलकर लाश को सुशांत लोक के क्षेत्र में फेंक दिया था। दोनों को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने आज बताया कि इस हत्याकांड के दोनों आरोपियों को कल गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान पहचान दिनेश कुमार (22 वर्ष) निवासी गांव इंद्री जिला रामपुर (उत्तर-प्रदेश) व विप्लव विश्वास (उम्र 26 वर्ष) निवासी गांव प्रतापपुर जिला उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) दोनों वर्तमान निवासी गांव सिकंदरपुर गुरुग्राम के रूप में हुई है। दोनों सिकंदपुर में एक ही इमारत में अलग-अलग कमरों में किराये पर रहते हैं।
दिनेश को 2 मई की देररात लगभग 2 बजे सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास से 33 वर्षीय प्रवीण मिली थी। इसके बाद दिनेश प्रवीण को अपने कमरे में लेकर आ गया। कमरे पर दोनों ने शराब पी और उसके बाद दोनों के बीच पैसों को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान दिनेश ने प्रवीण का मुंह व नाक दबाकर उसकी हत्या कर दी। दिनेश ने सुबह प्रवीण की लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे एक ट्राली में डाला। इसके बाद दिनेश अपने साथी आरोपी विप्लव की मदद से बैग को एक बाइक पर रखकर ले गए। उन्होंने बैग का सेक्टर-44 के नजदीक जंगल में फेंक दिया।
इस मामले में अपराध शाखा सेक्टर-40 प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार की पुलिस टीम ने मृतका के बारे में विभिन्न माध्यमों से काफी सूचनाएं एकत्रित की थी। जिसकी बाद मृतका की पहचान प्रवीण उर्फ रिया (उम्र 33 वर्ष) निवासी गांव पारकसरकस जिला तिलजला (पश्चिम-बंगाल) वतर्मान निवासी नाथुपुर गुरुग्राम के रूप में हुई थी। वहीं, दिनेश गुरुग्राम में ही एक मेडिकल स्टोर पर काम करता है और विप्लव डीएलएफ फेस-3 में किसी का निजी चालक है।
सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के आसपास ग्राहक तलाशती थी
सूत्रों के अनुसार प्रवीण एक कॉलगर्ल थी और देररात तक सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में अपने लिए ग्राहक की तलाश किया करती थी। प्रवीण यहां अकेली रहती थी कि इसलिए उसके लापता होने की रिपोर्ट किसी थाने में दर्ज नहीं थी। जिस वजह पुलिस को उसके बारे में पता करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया था। तहकीकात के दौरान कुछ युवतियों ने पुलिस को बताया था कि प्रवीण सिकंदपुर में अपने लिए ग्राहक तलाशती थी।
ट्रॉली बैग में बंद युवती का घोंटा गया था गला, अब तक नहीं हो पाई पहचान