
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 3 जून। गुरुग्राम पुलिस ने एक बाइक चोर को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 मई को एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-29 में एक लिखित शिकायत गांव चक्करपुर बीएम प्लाजा से अपनी बाइक चोरी होने के संबंध में दी थी।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी को आज वकील मार्केट चक्करपुर से पकड़ा। आरोपी की पहचान सुनील (उम्र 31 वर्ष) निवासी गांव कोकीला जोगा, जिला अलवर (राजस्थान) के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।