
This image captures the state of Bada Bazar, Gurugram post 2 PM.
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 जुलाई। शहर में हर तरफ गंदगी का आलम के बाद भी इस बार गुरुग्राम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में एक लंबी छलांग लगाते हुए 41वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं, हरियाणा में करनाल और सोनीपत ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में गुरुग्राम ने आल इंडिया में 41वां स्थान हासिल किया है, जबकि वह हरियाणा में सातवें नंबर पर रहा है। सर्वेक्षण के नतीजे आज घोषित किए गए। हरियाणा की बात करें तो पहले नंबर पर करनाल और दूसरे नंबर पर सोनीपत शहर रहा। गुरुग्राम पिछली बार 140वें नंबर पर था।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में एक बार फिर से मध्य प्रदेश के इंदौर का डंका बजा है, लेकिन गुजरात के अहमदाबाद को बड़े शहरों में सबसे स्वच्छ के तौर पर पहली रैंक दी गई है। नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की मौजूदगी में 75 शहरों को 74 अवॉर्ड चार कैटेगरी में बांटे गए। देश के सबसे साफ शहरों में इंदौर पहले, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर को दूसरा और कर्नाटक के मैसूरु को तीसरा स्थान मिला है। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की कैटेगरी में गुजरात का अहमदाबाद सबसे स्वच्छ शहर बनकर उभरा है। गौरतलब हो कि केंद्र सरकार ने 2036 ओलंपिक खेलों के लिए अहमदाबाद का चयन किया है। इतना ही केंद्र सरकार ने आधिकारिक तौर पर अहमदाबाद के लिए ही दावेदारी की है। गुजरात के वडोदरा के ओवरऑल 18वीं रैंक मिली है। पिछले साल शहर 33वें नंबर पर था, हालांकि इससे पहले वडोदरा स्वच्छता में आठवें नंबर तक पहुंच चुका है।
Sanitation Crisis in Sector 41: Garbage Piles Up, Authorities Say ‘No Resources’