
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने न्यू कॉलोनी में लॉकर तोड़कर चोरी करने वाले घरेलू सहायक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 3 सोने की चूड़ियां और 1 सोने की चेन भी बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने 13 जुलाई को पुलिस थाना न्यू कॉलोनी में चोरी की एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने बताया था कि न्यू कॉलोनी स्थित उसके घर से 8 जुलाई को लॉकर तोड़ कर गहने चुरा लिए गए हैं। जिसमें उसने घर पर काम करने वाली सहायिका और सहायिका के पति को नामजद करवाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इस मामले में अपराध शाखा सेक्टर-17 पुलिस ने 3 अगस्त को जलपाइगुड़ी पश्चिम-बंगाल से आरोपी नौकर को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान अनिल मुखिया उर्फ अनित मुखिया निवासी गोदाम टोला जिला दरभंगा (बिहार) के रूप में हुई। पुलिस द्वारा आरोपी को 4 अगस्त को अदालत जलपाईगुड़ी में पेश करके 5 दिन के पुलिस राहदारी रिमांड पर लिया गया और 8 अगस्त को अदालत गुरुग्राम में पेश करके 8 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।
पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी अनित की निशानदेही पर उसके पास से चोरी हुई 3 सोने की चूड़ियां व 1 सोने की चेन बरामद की गई। आरोपी को 8 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के बाद फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच करती है।