
ईपीएफओ, नियोक्ता व कर्मचारी प्रतिनिधियों ने सामाजिक सुरक्षा उपायों पर की गहन चर्चा
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 अगस्त। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) हरियाणा की 103वीं क्षेत्रीय समिति की बैठक क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आयोजित इस बैठक में सीबीटी सदस्यों आशीष मोहन विग और हितेंद्र मेहता सहित नियोक्ता व कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का संचालन अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (मुख्यालय) मृदुला घई द्वारा किया गया।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के आउटरीच कार्यक्रम, दावों की सेवा वितरण प्रणाली, पेंशन ऑन हायर वेजेस, कार्मिक की कमी, ठेकेदार अनुपालन, बकाया राशि की वसूली और प्रतिष्ठानों के कवरेज जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। सभी प्रतिभागियों ने ईपीएफओ की कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी व सुचारु बनाने के लिए आपसी सहयोग और समन्वय को आवश्यक बताया। बैठक में यह भी रेखांकित किया गया कि सामाजिक सुरक्षा उपायों को जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सरकारी अधिकारियों, नियोक्ताओं और कर्मचारी संगठनों की त्रिपक्षीय साझेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (मुख्यालय) मृदुला घई ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की क्षेत्रीय समिति प्रमुख हितधारकों – सरकारी अधिकारियों, नियोक्ताओं और कर्मचारी प्रतिनिधियों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। एक त्रिपक्षीय निकाय के रूप में, यह संवाद, परामर्श और निर्णय लेने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है, ताकि सामाजिक सुरक्षा उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर सदस्यों में नियोक्ता के प्रतिनिधि विवेक दत्ता कर्मचारी प्रतिनिधियों में वेद प्रकाश सैनी, बेचू गिरी, जय प्रकाश कौशिक, एस.डी. त्यागी और जंग बहादुर यादव शामिल रहे। साथ ही क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-प् विनीत गुप्ता, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-प्रथम, जोनल कार्यालय, फरीदाबाद से मनोज यादव, हरियाणा जोन के 6 क्षेत्रीय कार्यालयों के प्रभारी अधिकारी नामतः क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-प्रथम गुरुग्राम (पूर्व) ए. कुमार, गुरुग्राम (मध्य) नीलेन्दु मिश्रा, गुरुग्राम (पश्चिम) प्रमोद सिंह, करनाल से रणवीर कुमार सिंह, रोहतक से अनूप कटियार और फरीदाबाद से निशा ओ.वी उपस्थित थे।