
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 अगस्त। गुरुग्राम में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में लॉरेंस गैंग का एक शॉर्प शूटर घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल शॉर्प शूटर को रोहतक रेफर कर दिया गया है। शॉर्प शूटर पर 25 हजार का इनाम घोषित है। पुलिस ने रोहित के पास बाइक भी बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से महेंद्रगढ़ के गांव भड़फ का रहने वाले शॉर्प शूटर रोहित पर हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है और लॉरेंस के खासमखास रोहित गोदारा के लिए काम करता है। उसके पेर में गोली लगी है।
एसआईटी गुरुग्राम के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र चौहान ने बताया कि उन्हें इनपुट मिला था कि रोहित फरीदाबाद रोड के आसपास देखा गया है और वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। जिस पर गांव बलियावास के पास एक नाका लगाया गया। किसी बड़ी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की नियति से जा रहे शॉर्प शूटर को जब रोका गया तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने तुरंत आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर की गोलीबारी के बाद रोहित पैर में गोली लगी। जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। उसे तुरंत सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया।
रोहित की क्रिमिनल हिस्ट्री एफआईआर संख्या 273 दिनांक 17.06.2025, धारा 109(1), 3(5) बीएनएस और 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत, थाना कोतवाली, जिला श्रीगंगानगर, राजस्थान एफआईआर संख्या 162 वर्ष 2023, धारा 148, 149, 323, 341, 506 आईपीसी के अंतर्गत, थाना कनीना, जिला महेंद्रगढ़ एफआईआर संख्या 209 वर्ष 2025, धारा 111(3), 111(4), 111(5), 111(6) बीएनएस, थाना डीएलएफ फेज-1, गुरुग्राम धारा 307 आईपीसी, 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत, थाना पचेरी राजस्थान में मामले दर्ज हैं।