
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 अगस्त। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने आज यहां पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने गुरुग्राम और फरीदाबाद की बड़ी समस्याओं खासकर जलभराव और कूड़े के निपटारे के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विपुल गोयल ने कचरे के प्रबंधन को लेकर भी अधिकारियों को नए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कूड़ा सिर्फ पर्यावरण के लिए ही नहीं, बल्कि लोगों की सेहत के लिए भी खतरनाक है।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं और मेहनत से गुरुग्राम और फरीदाबाद अब साफ-सुथरे और बेहतर शहर बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये दोनों शहर बड़े औद्योगिक और व्यापारिक केंद्र हैं, लेकिन लंबे समय से जलभराव और गंदगी की समस्या से जूझ रहे थे। बरसात के दिनों में खराब ड्रेनेज सिस्टम की वजह से सड़कों पर पानी भर जाता था और लोगों को दिक्कत होती थी। अब सरकार के प्रयासों से इस पर काफी हद तक काम हो चुका है।
जलभराव को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि कोई भी शहर ऐसा नहीं है, जहां बारिश के समय पानी न भरता हो। फर्क सिर्फ इतना है कि गुरुग्राम और फरीदाबाद में अब बारिश रुकने के एक घंटे के भीतर पानी निकल जाता है। उन्होंने कहा कि अगर बारिश के दौरान कैमरे चलेंगे तो पानी जमा हुआ दिखेगा ही।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार गुरुग्राम के विकास और लोगों की सुविधाओं के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि जलभराव और कचरे की समस्या को सबसे पहले हल किया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि गुरुग्राम को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक शहर बनाया जाए।
उन्होंने बताया कि सरकार ने इन समस्याओं के समाधान के लिए विशेष बजट आवंटित किया है और कई परियोजनाएं शुरू की गई हैं। मंत्री ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे योजनाओं के कार्यान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें और तय समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करें।
उन्होंने यह भी कहा कि वह नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि योजनाएं जमीन पर प्रभावी ढंग से लागू हो रही हैं। बजट की प्रदेश में कोई कमी नहीं है।