
file photo source: social media
जालसाज ने ठग लिए थे एक लाख रुपए
गुरुग्राम : 21 फरवरी। पुलिस टीम ने आज राजस्थान के गंगानगर से गिरफ्तार किया। वारदात की ठगी में प्रयोग किया गया बैंक खाता आरोपी ने अन्य जालसाज को 10 हजार रुपए में उपलब्ध कराया था। आरोपी की पहचान राजू निवासी केदार कॉलोनी गंगानगर (राजस्थान) के रूप में हुई।
व्यक्ति ने 16 दिसंबर 24 को पुलिस थाना साइबर अपराध दक्षिण में लिखित शिकायत दी कि दिनांक 14 दिसंबर 24 को उसके मोबाइल फोन पर कॉल किया और उसके पिता का परिचित बताकर रुपए ट्रांसफर करने के फर्जी मैसेज भेजा और एक लाख ठग लिए। शिकायत पर थाना साइबर अपराध दक्षिण में मामला दर्ज कर लिया।संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।