
photo source social media
दक्षिण अफ्रीका ने बनाए छह विकेट पर 315 रन
अफगानिस्तान ने बनाए 43.3 ओवर में 208 रन
कराची, 21 फरवरी। दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रन से हराकर जीत से अभियान की शुरुआत की। विकेटकीपर बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन की शतकीय पारी के कारण दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में छह विकेट पर 315 रन बनाए। रेयान ने 101 गेंदों ने 103 रन बनाए । इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 43.3 ओवर में 208 रन ही बना सकी। अफ़ग़ानिस्तान की ओर से रहमत शाज्ञ ने 90 रन बनाए।
कराची में आज खेल गए चैंपियन ट्रॉफी के मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।
अफ्रीकी टीम के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा। इनमें कप्तान टेम्बा बावुमा (58), रासी वैन डर डुसेन (52) और नाबाद एडेन मार्करम (52) शामिल हैं। वहीं, टोनी ने 11, डेविड मिलर ने 14 और वियान मुल्डर ने नाबाद 12 रन बनाए। मार्को यानसेन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अफगानिसतान के लिए मोहम्मद नबी ने दो विकेट लिए जबकि फजहलक फारुकी, अजमतुल्लाह उमरजई और नूर अहमद ने एक-एक सफलता हासिल की। दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ एक विशेषज्ञ स्पिनर के साथ उतरी है। अफगानिस्तान की ओर से रहमानउल्लाह 10, इब्राहिम जलयान 17, सदिकुल्लह अटल 16,, शहीदी शून्य,ओमरजई 18, मोहम्मद शफी आठ,नईब 13, राशिद खान 18 रन बनाकर आउट हो गए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसा रबाडा ने तीन, विमान मुद्गल, लुंगी एन्गिडी ने दो-दो विकेट लिए। यानसन और केशव महाराज ने एक-एक विकेट लिया।