Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 अक्टूबर। गुरुग्राम में एक निजी विश्वविद्यालय के छात्रों के दो गुटों और कर्मचारियों के बीच जबरदस्त झड़प हो गई। इस झगड़े में एक छात्र को कार से भी कुचलने की कोशिश हुई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तीन गुटों के बीच हुई इस झड़प में कुछ छात्र और घायल हुए हैं। इस बीच पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है। इस झ़ड़प का आज वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झड़प पचगांव स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में हुई। झगड़े का वीडियो बनाकर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसमें गंभीर रूप से घायल छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल छात्र के परिजनों ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर को उनका बेटा कार में यूनिवर्सिटी से घर आ रहा था। तभी उसकी कार के आगे कार को लगाकर उसके साथ मारपीट की गई। इस दौरान दो छात्रों के गुटों और कर्मचारियों में भी जबरदस्त झगड़ा हुआ। आज वायरल हुई वीडियो में तीनों गुट आपस में झगड़ते हुए दिख रहे है, उसमें थप्पड़, घूंसे और लाठी-डंडे भी चलते हुए दिख रहे हैं। परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके बाद उनका बेटा दोबारा से कार में जाने का प्रयास करने लगा, तो उसको एक कार से कुचलने का प्रयास भी किया गया। गंभीर हालात में छात्र को कल ही मानेसर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां के डॉक्टर के अनुसार छात्र के नाक और दांतों में ज्यादा चोट लगी है। उसका इलाज चल रहा है और सेहत में भी सुधार हो रहा है। हालांकि अभी छात्र बयान देने की हालत में नहीं है। तीनों पक्षों के बीच हुए झगड़े में तीन से चार छात्रों के घायल होने की सूचना है, लेकिन पुलिस के पास अभी तक ही छात्र की शिकायत आई है।
उधर, पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि परिजनों की तरफ से शिकायत मिल गई है। मामले में जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा फुटेज की जांच भी की जाएगी।



