file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 अक्टूबर। गुरुग्राम में एक पूर्व सरपंच की विधवा बहू ने घर में कथिततौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, ससुराल वालों का कहना है कि उसकी बीमारी से मौत हुई है। इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मृतका की मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला गुरुग्राम जिले के सिकंदरपुर घोसी गांव का है। यहां के पूर्व सरपंच राम मेहर यादवकी पुत्रवधू रीतू यादव ने के पति नरेंद्र सिंह की दो साल पहले मौत हो गई थी। रीतू के ससुर केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के पूर्व कर्मचारी भी रह चुके हैं।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला ने अपने फांसी लगाकर आत्महत्या की। हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। पुलिस आत्महत्या के पीछे पारिवारिक, सामाजिक या अन्य कारणों की भी जांच कर रही है।



