Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 15 अक्टूबर। गुरुग्राम पुलिस ने एमजी रोड सिरहौल स्थित रिलायंस रिटेल स्टोर से लाखों रुपये के सामान की चोरी करने के मामले में 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी महिलाएं बिहार की रहने वाली हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 अगस्त को रिलायंस रिटेल लिमिटेड के एमजी रोड सिरहौल सेक्टर-25 स्थित स्टोर से वर्षिक इन्वेंटरी ऑडिट के दौरान ₹9,43,000 मूल्य के 936 सामानों की कमी पाई गई। इस संबंध में स्टोर प्रबंधक की शिकायत पर थाना डीएलएफ फेज-2 में अज्ञात के खिलाफ चोरी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
तकनीकी और सीसीटीवी विश्लेषण के आधार पर पुलिस थाना डीएलएफ फेज-2 की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में 3 महिला आरोपियों को कल गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपी महिलाओं की पहचान सोनी उर्फ साक्षी निवासी नयाटोला वार्ड नं. 13 जिला जहानाबाद बिहार वर्तमान निवासी चक्करपुर गुरुग्राम, संगीता तिवारी निवासी पेटबरेया थाना गोपालगंज जिला गोपालगंज बिहार वर्तमान निवासी मकान नं. 1322 मारुति विहार चक्करपुर गुरुग्राम और वसुंधरा निवासी परसा थाना मीरगंज जिला सिवान बिहार वर्तमान निवासी चक्करपुर गुरुग्राम के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी महिलाओं के पास से 31 कपड़े और अन्य समान बरामद किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।



