Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 अक्टूबर। गुरुग्राम में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 7 बजे सेक्टर-49/50 की रेडलाइट के पास गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर हुआ। यहां पर रोड़ी से भरा एक ट्राला साथ से गुजर रही टैक्सी पर पलट गया। जिससे कार बुरी तरह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और उसमें बैठे तीनों सवार उसके अंदर फंस गए। तीनों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। ट्राला चालक समेत चारों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर टैक्सी सवार सिक्योरिटी गार्ड ने दम तोड़ दिया। हादसे की शिकार टैक्सी मल्टीनेशनल कंपनी (MNC) विप्रो के स्टाफ को पिकअप करने जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार सुबह का समय था, इसलिए सड़क पर भीड़ भी नहीं थी। सुबह करीब पौने सात बजे रोड़ी भरा ट्रक सेक्टर 49-50 ट्रैफिक लाइट पर लेफ्ट टर्न ले रहा था। उसी समय एक टैक्सी उसके बराबर में चल रही थी। अचानक से ट्रक का संतुलन बिगड़ा और वह टैक्सी पर पलट गया।
उसने आगे बताया कि हादसे के बाद टैक्सी के अंदर से चीखने की आवाजें आने लगी। इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी गई। ट्रक पलटते ही उसकी रोड़ी सड़क पर फैल गई थी, जिससे सभी गाड़ियां रुक गईं। थोड़ी देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में मौके पर क्रेन मंगाई गई, जिससे टैक्सी के ऊपर से ट्रक को हटाया गया। टैक्सी पूरी तरह टूट गई थी। उसमें बैठे 3 लोग अंदर ही फंसे हुए थे। उन्हें क्रेन से ही गाड़ी की छत तोड़कर बाहर निकाला गया। इसके बाद सभी को अस्पताल भेजा गया। सभी की हालत नाजुक थी। ट्रक के ड्राइवर को चोट लगी है।
प्रत्यशदर्शी ने कहा- यह सब इतनी जल्दी हुआ की कुछ समझ नहीं आया। कार के पीछे कई बाइक वाले भी थे। गनीमत रही कि वे कैब के कारण ट्रक को ओवरटेक नहीं कर रहे थे। सुबह के समय ट्रैफिक भी कम था, अगर आठ या नौ बजे का समय होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
सेक्टर-50 थाने के एसएचओ सुखबीर का कहना है कि कैब विप्रो कंपनी के स्टाफ को लेने जा रही थी। इसमें महक नाम की एम्पलाई का पिकअप हो गया था। कैब को हुक्म सिंह चला रहा था, जबकि उसकी बगल वाली सीट पर सिक्योरिटी गार्ड नीतीश बैठा था।
जिस साइड सिक्योरिटी गार्ड बैठा था, उसी साइड कैब सबसे ज्यादा दबी थी। इससे गार्ड नीतीश की मौत हो गई। वहीं, महक और हुक्म सिंह गंभीर रूप से घायल हैं। मामले की जांच की जा रही है।
SHO का कहना है कि यह ट्रक ओवरलोड था और साउथ पेरिफेरेल रोड (SPR) की तरफ से आया था। सुबह 8 बजे तक शहर में भारी वाहनों की एंट्री रहती है। समय कम होने के कारण ट्रक का ड्राइवर जल्दबाजी में था। इसलिए, उसका बैलेंस बिगड़ गया।



