 
        Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 अक्टूबर। गुरुग्राम की एक अदालत ने भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई की बहन और जीजा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इन पर करोड़ों रुपये के प्लॉट फर्जी तरीके से बेचने का आरोप है। जिसमें कुलदीप की भांजी भी आरोपी है।
अदालत ने 15 अक्टूबर को भजनलाल की बेटी रोशनी बिश्नोई और उनके दामाद अनूप बिश्नोई के खिलाफ वारंट जारी किए। दोनों पर 2016-17 में दो मृत लोगों के दो प्लॉट फर्जी तरीके से बेचने के आरोप है। जिनको करीब 4 करोड़ रुपये में बेचा गया था। इस मामले में भजनलाल की नातिन सुरभि भी आरोप है।
अदालत ने गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि दोनों को अगली पेश पर कोर्ट में पेश किया जाए।
मालूम हो कि संदीप और सुनील को सीएम कोटे से प्लाट दिए गए थे। इन दोनों प्लॉटों को कुलदीप की बहन और जीजा पर फर्जी तरीके से बेचने के आरोप हैं।

 
                        

 
         
         
        
