 
        Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 अक्टूबर। राष्ट्रीय एकता दिवस सप्ताह के अवसर पर “एकता और सुरक्षा ड्राइव” का आयोजन बड़े उत्साह और सामाजिक जागरूकता के साथ किया गया। इस प्रेरणादायक अभियान में कन्या वैदिक स्कूल (प्रधानाचार्या किरण), माडूमल गर्ल्स स्कूल (प्रधानाचार्या फूलवती) और सुमित्रा देवी पब्लिक स्कूल (चेयरमैन अमित) का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम को महिला थाना पश्चिम गुरुग्राम की थाना अध्यक्ष गीता, सब इंस्पेक्टर पूनम एवं उनकी समर्पित टीम के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस अवसर पर गुरुग्राम पुलिस की मुख्य वक्ता संगीता दास मैम ने छात्राओं को महिलाओं की सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और एकता के महत्व पर प्रेरक संबोधन दिया।
 
  
 
सप्ताह भर चलने वाले इस अभियान में अनेक सार्थक गतिविधियां आयोजित की गईं। मैराथन (रन फॉर यूनिटी) के माध्यम से छात्राओं ने एकता और राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मोबाइल के अति प्रयोग और उसके दुष्प्रभावों पर जागरूकता फैलाई गई।
नाटिका “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बाल विवाह” विषय पर प्रस्तुत की गई, जिसने समाज को बेटियों के अधिकार और समानता पर विचार करने को प्रेरित किया।
इस दौरान सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के तहत छात्राओं ने आत्मरक्षा के महत्वपूर्ण कौशल सीखे। वहीं, चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और सामाजिक सोच का सुंदर प्रदर्शन किया।
महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा कार्यशाला में छात्राओं को आत्मविश्वास, संवेदनशीलता और सुरक्षा के मूल्यों से परिचित कराया गया।
इस पूरे अभियान ने छात्राओं और शिक्षकों में एकता, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की भावना को और सशक्त किया। विद्यालयों के सामूहिक प्रयास, पुलिस विभाग के मार्गदर्शन और छात्राओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने यह संदेश दिया कि “जब शिक्षा और सुरक्षा साथ चलें, तभी सशक्त और सुरक्षित भारत का निर्माण संभव है।”

 
                        

 
         
         
        
 
         
         
        