Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 3 नवंबर। गुरुग्राम पुलिस ने मामा के घर से नगदी और आभूषण चुराने वाले भांजे को उसकी प्रेमिका के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लाख 53 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। आरोपी भांजे ने 18 नवंबर की रात अपने मामा के गांव बांस कुशला स्थित घर से भांजी की शादी और भात के लिए रखे रुपये व आभूषण चुरा लिए थे। चोरी के बाद वह स्पा में काम करने वाली एक युवती के संपर्क में आया जो कि काम की तलाश में थी। युवती ने पैसे देखकर आरोपी भांजे के साथ पींगे बढ़ाना शुरू कर दिया और एकसाथ एक ही कमरे में रहने लगे। इस दौरान दोनों ने खुलेहाथ से पैसों को मौज मस्ती में उड़ाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामा ने थाना सेक्टर-7 आईटीएम मानेसर को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह परचून की दुकान करता है। 18.11.2025 को समय रात करीब 8.30 से 9.30 बजे उसकी बहन का लड़का (भांजा) गौरव जो उसके ही घर पर रहता है अलमारी से भांजी की शादी व भात के लिए रखे रुपये और आभूषण चोरी करके ले गया है।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी गौकुल सिंह तंवर उर्फ गौरव निवासी गांव खेड़ी तलवाना जिला महेंद्रगढ़ वर्तमान निवासी गांव बांस कुशला थाना सेक्टर-7 आईटीएम मानेसर और उसकी 1 लिव-इन साथी दीपा नूर उर्फ सपना निवासी गांव चमरपुरा थाना सहजनवा जिला रामपुर उत्तर-प्रदेश वर्तमान किराएदार नौरंगपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गोकुल को 1 दिसंबर को आईएमटी चौक मानेसर से दीपा नूर को 3 दिसंबर को नौरंगपुर से पकड़ा।
पुलिस द्वारा अभियोग में आगामी कार्रवाई के लिए गौकुल को 3 दिन के तथा दीपा को 2 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि गौकुल अपने मामा के घर पर ही रहता है और इसको पता था। उसके मामा ने नगदी व आभूषण अलमारी में रखे हुए थे। 18 नवंबर को गौकुल ने मौका देखकर अलमारी में रखे रुपये व आभूषण चोरी कर लिए। अगले ही दिन रहेजा मॉल में गौकुल की मुलाकात दीपा नूर से हुई, दीपा पहले एक स्पा में काम करती थी और अब काम की तलाश में घूम रही थी। दीपा को यह पता लग गया था कि गौकुल के पास काफी रुपये है तो उसने गौकुल के साथ दोस्ती कर ली और गौकुल को मॉल में स्पा सेंटर व अन्य स्थानों पर घुमाया। इसके बाद ये दोनों आपस में बात करने लगे और दीपा ने गौकुल को शादी करने की बात भी कही। गौकुल इस दौरान गुरुग्राम में विभिन्न स्थानों पर घुमा कभी दीपा के किराए के कमरे पर रहता। दोनों आरोपी पुलिस हिरासत रिमांड पर है, जिनसे गहनता से पूछताछ करते हुए बकाया बरामदगी करने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। अभियोग का अनुसंधान जारी है।



