Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 3 दिसंबर। गुरु द्रोणाचार्य कॉलेज परिसर में आज देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य व राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या लोगों की उपस्थिति ने वातावरण को राष्ट्रीय गौरव से भर दिया।
कार्यक्रम में विंग कमांडर आर. एस. पांडेय, मेजर डॉ. टी. सी. राव, फ्लाइंग ऑफिसर ए. के. दास, रक्षा विशेषज्ञ संजय सिंह, ‘भारत श्री’ सम्मान प्राप्त इंद्राणी पाधी, फायर ब्रिगेड टीम गुरुग्राम (जनसेवा के रणधीर राय), विहिप से बीए लाल, पूर्वांचल जिला अध्यक्ष भाजपा राघवेंद्र सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज डाबर, दिलीप कुमार गुप्ता, धर्मवीर भारती आरडब्ल्यूए अध्यक्ष विशेष अतिथि थे।

इस अवसर पर द्रोणाचार्य महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने उत्कृष्ट अनुशासन, सेवा और राष्ट्रभक्ति का प्रदर्शन करते हुए पूरे आयोजन में सराहनीय योगदान दिया। उनके परेड अनुशासन, अतिथि-सत्कार और सुरक्षा प्रबंधन की विशेष प्रशंसा की गई।
डाक्टर राजेंद्र प्रसाद फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक राजेश पटेल ने कहा, “डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जीवन सत्य, त्याग, सेवा और राष्ट्रनिर्माण का आदर्श है। आज की युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित के कार्यों में आगे आना चाहिए।”
कार्यक्रम में राष्ट्रवाद की भावना को मजबूती से रेखांकित करते हुए संक्षिप्त वक्तव्य भी प्रस्तुत किए गए…
“राष्ट्र प्रथम-यही राजेंद्र बाबू का संदेश था।”
“सेवा और समर्पण ही सच्चा भारतीय होने की पहचान है।”
“युवा शक्ति ही राष्ट्र की असली पूंजी है।
“देशभक्ति कोई शब्द नहीं, जीवन का संकल्प है।”
कार्यक्रम में पूर्वांचल के दिग्गजों की उपस्थिति ने एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में अनुज कुमार सिंह, संदीप कुमार, विवेक आनंद त्रिपाठी के साथ गायक राजू राज सिंह, साथी उमेश गायक, डॉ. जेपी कुशवाहा, डॉक्टर बागेश पटेल, राजेश सिंह, विजय कुमार तिवारी, रणधीर राय अध्यापक विजय तिवारी, विरन सिंह, पूर्वांचल रोहतक से मंजय शर्मा, डॉ. मनीषा राणा कार्यकारी प्रचार्या, द्रोणाचार्य कॉलेज, डॉ. सुनील डबॉस, डॉ. सीमा चौधरी, डॉ. विशाल यादव, डॉ. सुमन कटारिया, बीना देवी, दिनेश पेड़ा, डॉ. विकास दीप यादव, कमल किशोर, यूपी एकता मंच से चौधरी भी मौजूद थे। कार्यक्रम सामूहिक राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से भर उठा।



