Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 दिसंबर। गुरुग्राम और कुरुक्षेत्र के युवकों का अपहरण कर फिरौती मांगने वाला एक आरोपी ने आज पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। आरोपी को उसके अन्य दो साथियों के साथ मेडिकल परीक्षण कराने के लिए सिविल अस्पताल लाया गया था। पुलिस ने उसे अस्पताल से कुछ मीटर की दूरी पर कुछ ही मिनटों में दोबारा गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस थाना राजेंद्रा पार्क में दर्ज अभियोग संख्या 465/2025 धारा 127(6), 140(2) बीएसएन में पुलिस द्वारा 4 आरोपियों अजय (उम्र -21 वर्ष, शिक्षा-आईटीआई), दीपेश उर्फ दीपू (उम्र-18 वर्ष, शिक्षा-आईटीआई), आशीष उर्फ गोलू (उम्र-18 वर्ष, शिक्षा-बी.ए प्रथम वर्ष) तीनों निवासी गांव पिचोपा कलां जिला चरखी दादरी (हरियाणा) और अनिल (उम्र-33 वर्ष, शिक्षा-12वीं) निवासी गांव गदराई जिला चरखी दादरी (हरियाणा) को 8 दिसंबर को गिरफ्तार करके अदालत से 2 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया था।
आरोपियों को आज मेडिकल परीक्षण के लिए सिविल अस्पताल सेक्टर-10 ले जाया गया, इसी दौरान आरोपी आशीष उर्फ गोलू ने पुलिस से हाथ छुड़वाकर फरार होने की कोशिश की। आरोपी ने दीवार कूदकर भागने की कोशिश की परंतु पुलिस टीम ने उसको तुरंत ही पकड़कर उसकी फरार होने की कोशिश नाकाम कर दी।
पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करने पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सेक्टर-10 में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया है तथा अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।



