Bilkul Sateek News
नूंह, 13 दिसंबर। नूंह जिले की सीआईए नूंह पुलिस ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जून माह में फिरोजपुर झिरका में हुई 24.29 लाख रुपये की एटीएम चोरी की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने अंतरराज्यीय एटीएम कटिंग गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है।
प्रेसवार्ता में सहायक पुलिस अधीक्षक नूंह आयुष यादव ने खुलासा करते हुए बताया कि 13 जून की रात को फिरोजपुर झिरका के बस स्टैंड बींवा रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में अज्ञात चोरों ने एटीएम का शटर तोड़कर प्रवेश किया। उन्होंने कैमरे को तोड़ दिया और गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन काटकर अंदर रखे 24,29,200 रुपये चोरी कर ले गए। एटीएम में 11 जून को 32 लाख और 13 जून को 38 लाख रुपये डाले गए थे।
इस मामले में शिकायतकर्ता इदू सिद्दकी सेफ क्योर कंपनी के सुपरवाइजर ने 14 जून को थाना शहर फिरोजपुर झिरका में एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि नूंह सीआईए प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक ठिकाने पर छापेमारी कर तीन आरोपियों को पकड़ा। जिनकी पहचान अरशद उर्फ कंजा पुत्र उमर मोहम्मद निवासी शिकारपुर थाना सदर तावडू, धर्मेंद्र कुमार पुत्र शिवलाल सरोज निवासी मछेहा हरदोपट्टी थाना महेशगंज जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश वारदात में इस्तेमाल डिजायर कार का ड्राइवर और अरशद उर्फ मुल्ला पुत्र आस मोहम्मद खान निवासी उदाका राजस्थान हाल रिहाड़ी थाना सदर तावडू जिला नूंह के रुप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला कि वारदात में कुल पांच आरोपी शामिल थे। जिनमें दो का नाम अरशद था। रेकी करने वालों में अरशद मुल्ला व अरशद पुत्र हारून निवासी मुंढेता थाना पिनंगवां और एक अन्य व्यक्ति शामिल था।
प्रेसवार्ता में बताया गया कि इस गिरोह के अन्य सदस्य और मुखिया अभी फरार हैं। जिनमें शाकिर पुत्र बिरजू शिकारपुर, शाहिद पुत्र अतीत एवं अरसद पुत्र हारुन निवासीयान मुंढैता थाना पिनंगवा शामिल हैं। इनमें शाहिद पुत्र अतीत निवासी मुंढैता थाना पिनंगवां गिरोह का मुखिया बताया गया है, जो एटीएम कटिंग खुद करता है और वारदात के समय अवैध हथियार रखता है। जो करीब एक दर्जन वारदातों में शामिल रहा है, लेकिन अभी तक गिरफ्तार नहीं हो पाया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने कई अन्य चोरी की वारदातें कबूल की हैं। इनमें अरशद उर्फ कंजा 2018 में हैदराबाद में एटीएम कटिंग के दौरान पकड़ा गया था। करीब 18 महीने पहले राजस्थान के बांदीकुई में एटीएम चोरी की थी। अरशद उर्फ मुल्ला की 2021 में एटीएम चोरी में पुणे जेल में बंद धर्मेंद्र से मुलाकात हुई। फिर जुलाई 2025 में सीकर राजस्थान में 32 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जबकि अक्टूबर में धुले महाराष्ट्र में 15 लाख की वारदात की। धर्मेंद्र कुमार 2021में एटीएम बदलकर ठगी के मामले में पुणे जेल में बंद रहा है। यह भी बताया गया कि यह गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय है और कई राज्यों में एटीएम कटिंग की वारदातें कर चुका है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।



