
कब्जे से 2 सोने की बालियां, 1 मोबाइल व 1 स्कूटी बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने जौहरी से साइबर ठगी करने वाले दो ठगों को 24 घंटे के भीतर ही धरदबोचा है। दोनों जौहरी को नकली ऑनलाइन पेमेंट की थी। पुलिस ने उनके पास से 2 सोने की बालियां, एक मोबाइल और एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की अशोक विहार फेज-3 में ज्वेलरी की दुकान है। उसने पुलिस को 28 फरवरी को दी शिकायत में बताया कि 27 फरवरी को दो व्यक्ति उसकी दुकान पर आए तथा उन्होंने तीन जोड़ी कानों की बालियां ली। इसके बाद उन्होंने कानों की बालियों के 30 हजार 200 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट करने का स्क्रीनशॉट दिखाया और उसी समय उसके मोबाइल पर भी रुपये क्रेडिट होने का मैसेज आया। इसके बाद दोनों ठग वहां से चले गए। जब उसने मैसेज ओपन करके देखा तो मैसेज गायब हो गया और उसने बैंक में पता किया तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि उसके बैंक खाते में रुपये आए ही नहीं थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।
जिसके बाद सेक्टर 31 की अपराध शाखा ने तुरंत एक्शन लेते हुए 28 फरवरी को ही दोनों ठगों को नजदीक लेजर वैली पार्क सेक्टर-29 से पकड़ लिया। ठगों की पहचान रविंद्र उर्फ काला निवासी गांव रिधाना जिला सोनीपत वर्तमान निवासी भीमगढ़ खेड़ी गुरुग्राम और गौरव निवासी सोहना के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में दोनों पर गुरुग्राम से साइबर ठगी करने के 2 अन्य वारदातों को भी अंजाम देने का खुलासा हुआ है।
रविंद्र पर धोखाधड़ी करने के संबंध में एक मामला जींद जिले में पहले भी दर्ज है। दोनों के कब्जे से 2 सोने की बालियां, 1 मोबाइल और 1 स्कूटी बरामद की है।