
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 मार्च। गुरुग्राम में नगर निगम चुनाव में कई मतदान केंद्रों पर अव्यवस्था भी देखने को मिल रही है। वार्ड 32 में विवेकानंद स्कूल में बने बूथ में अंधेरे में वोट डालने की सूचना आ रही है। साथ ही इस वार्ड के ही बूथ नंबर 770 से 774 से लगभग 235 मतदाताओं को बैरंग ही घर लौटाना पड़ा, क्योंकि उनके नाम मतदाता सूची से गायब थे। कई मतदाताओं का आरोप है कि उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
मनीष सिंह, प्रदीप सिंह की शिखा सिंह और अपूर्वा चंदेल का नाम 19 सितंबर 2024 की चुनाव आयोग की लिस्ट में था। 1156, 1157 और 1158 नंबर पर। परंतु आज जब वे मतदान करने आए तो उनका वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं मिला। उन्होंने इसकी शिकायत करने की कोशिश की परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई।
अर्जुन नगर में विवाद का माहौल बना
वार्ड 30 के अर्जुन नगर के सरकारी स्कूल में बने बूथ में वोट नहीं डाले जाने से नाराज लोगों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने आकर लोगों को समझाया और मतदान केंद्र के बाहर लेकर आए। लोगों का आरोप है कि वोटर कार्ड तो सरकारी पोर्टल पर भी है, लेकिन वोटर लिस्ट में नाम ही किसी ने कटवा दिया है।
इस बीच, गुरुग्राम में दोपहर 2.30 बजे तक मात्र 28.4 फीसदी मतदाताओं (312404) ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। यहां कुल 1107678 मतदाताओं के लिए 1109 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर सुरक्षाकर्मी मतदान को सुचारू बनाए रखने के लिए मुस्तैद हैं।