
Bilkul Sateek News
रोहतक, 3 मार्च। कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल हत्याकांड में पुलिस ने एक गिरफ्तारी की है। सांपला थाना पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस संवाददाता सम्मेलन कर इस मामले का खुलासा करेगी। पुलिस ने इस मामले में दिल्ली में भी छापेमारी की है।
सांपला थाना एसएचओ बिजेंद्र सिंह ने इस मामले में एक गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
बता दें कि शनिवार को रोहतक जिले के सांपला ब्लॉक में बस स्टैंड के पास पुलिस को एक सूटकेस से युवती की लाश मिली थी। उसके बाद लाश की पहचान कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल के रूप में हुई थी। जिसकी पुष्टि कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने की थी। उन्होंने हत्या की जांच के लिए एसआईटी बनाने की मांग की थी।
हिमानी नरवाल की शादी की बातें भी चल रही थी। उससे पहले ही हिमानी की हत्या हो गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी उसके बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।