
चुनाव में व्यस्तता के बावजूद डीसी, डीसीपी ने किया संवेदनशील परीक्षा केंद्रों का दौरा
अनियमितता के चलते एक पुलिस अधिकारी को सरकार कर चुकी है सस्पेंड
डीसी ने दी चेतावनी, नकल में कोई भी मिला संलिप्त तो बख्शा नहीं जाएगा
सरपंचों से भी सहयोग की अपील
बोले, मेहनत का नहीं कोई शॉर्ट कट
BIlkul Sateek News
झज्जर, 2 मार्च। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में हो रही धांधली में पुलिस अधिकारियों और शिक्षकों को सस्पेंड करने के प्रदेश सरकार के कड़े कदम के बाद जिला प्रशासन हरकत में नजर आया। रविवार को बेरी में जारी निकाय चुनाव के बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वयं संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर जाकर जायजा लिया। डीसी प्रदीप दहिया ने तो स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दे डाली कि नकल करने, कराने और इसमें सहयोग देने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा और तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने कहा कि सीएम नायब सैनी की सोच है कि नकल रहित परीक्षा होनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि बीते रोज झज्जर के डाबला गांव में बोर्ड परीक्षा के दौरान मिली अनियमितता के दौरान सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए झज्जर में नियुक्त एक एसीपी को सस्पेंड कर दिया था। उसी के बाद अब जिला प्रशासन परीक्षा केंद्रों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने में जुटा है। डीसी ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा केंद्र के बाहर और अंदर किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि न हो। डीसी ने ग्राम पंचायतों का भी आह्वान किया है कि अपने अपने गांव के परीक्षा केंद्रों पर नकल रहित परीक्षा आयोजित करने में प्रशासन के साथ भागीदार बनें।
डीसीपी लोगेश कुमार पी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। जिले के संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
डीसी बोले, मेहनत का नहीं है कोई शॉर्ट कट
डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि परीक्षा मेहनत और ईमानदारी से सफलता प्राप्त करने का माध्यम है। मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता और परीक्षाएं स्वयं को साबित करने का सबसे अच्छा अवसर होती हैं।
करते हुए।