
गुरुग्राम, 04 मार्च। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार व जिला उपायुक्त अजय कुमार के निर्देशानुसार युवाओं के पास विकसित भारत युवा संसद में प्रतिभागिता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने में योगदान देने का सुनहरा अवसर है। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी नवीन गुलिया ने बताया कि गुरुग्राम नोडल जिला के तहत गुरुग्राम, रेवाड़ी व फरीदाबाद के 18 से 25 आयु वर्ग के युवा “माय भारत पोर्टल” पर जाकर विकसित भारत युवा संसद जिला गुरुग्राम इवेंट के तहत “विकसित भारत के उनके लिए मायने” विषय पर 1 मिनट का वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
नवीन गुलिया ने बताया कि आवेदन के उपरांत जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा चयनित 150 प्रतिभागियों को जिला स्तर की विकसित भारत युवा संसद में प्रतिभागिता करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर से चयनित 10 युवा राज्य स्तर युवा संसद के लिए भेजे जाएंगे व राज्य स्तर से तीन चयनित युवा राष्ट्रीय स्तर की विकसित भारत युवा संसद में मंच पर अपने विचार रखेंगे। उन्होंने बताया कि माय भारत पोर्टल के जरिए अपना वीडियो अपलोड करने की अंतिम तिथि 9 मार्च है। जिला स्तरीय युवा संसद का विषय एक देश एक चुनाव: विकसित भारत के लिए मार्ग प्रशस्त करना रहेगा। कार्यक्रम से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र के जिला कार्यालय अथवा के.आर मंगलम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम में संपर्क कर सकते हैं।