
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 जून। गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठगों को लाखों रुपये में बैंक खाते बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जल्द ही दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम को एक जून को एक लिखित शिकायत ऐप के माध्यम से इन्वेस्टमेंट टास्क पूरा करके अच्छे रुपये कमाने का प्रलोभन देकर रुपये ट्रांसफर करवाकर धोखाधड़ी होने के सम्बन्ध में दी गई थी।
पुलिस इस मामले में आज 2 आरोपियों को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान जे. शिवराम निवासी टोंडियारपेट जिला चेन्नई (तमिलनाडु) और अनिल कुमार जोसेफ निवासी एर्नाकुलम (केरल) के रूप में हुई।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि ठगी गई 1 लाख रुपये की राशि जे. शिवराम के बैंक खाते में ट्रांसफर की गई थी। जे. शिवराम ने एक फर्म के नाम से अपने 5/6 करंट बैंक अकॉउंट खुलवा रखे थे। जे. शिवराम ने अपने ये बैंक खाते अनिल कुमार को 25 लाख रुपये में बेचे थे तथा अनिल कुमार ने यही बैंक खाते अपने किसी अन्य साथी जोकि एक साईबर ठग है को 27 लाख रुपये में बेच दिए थे।
आरोपियों ने पुलिस जांच व पूछताछ में गुरुग्राम जिले में साईबर ठगी की 1 अन्य वारदात को अंजाम देने का भी खुलासा किया है।