
Criminal in handcuffs
5 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 47 सिम कार्ड्स, 11 चेकबुक व 47 एटीएम कार्ड बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस ने टेलीग्राम एप पर निवेश के नाम पर ठगी करने वाले रेवाड़ी निवासी को पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से 5 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 47 सिम कार्ड्स, 11 चेकबुक व 47 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना साइबर अपराध मानेसर प्रभारी मनोज कुमार की टीम ने पुलिस तकनीक सहायता से कार्रवाई करते हुए शनिवार को टेलीग्राम एप के माध्यम से टास्क बेस्ड/इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले 1 आरोपी को वाटिका इंडिया नेक्स्ट सेक्टर-82 से पकड़ा।
आरोपी की पहचान हर्ष निवास गांव भाकली जिला रेवाड़ी के रूप में हुई है। पुलिस ने धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर हर्ष को गिरफ्तार कर लिया।