
Image source : social media
Bilkul Sateek News
जींद, 15 अप्रैल। कोरोना काल में बच्चों के हाथ में शिक्षा के लिए पहुंचा मोबाइल अब भारतीय संस्कृति को तार-तार कर रहा है। स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे भी अब सोशल मीडिया फ्रेंडली हो गए हैं और उनतक अब अश्लील सामग्री समेत अपराध से जुड़ी जानकारियां आसानी से पहुंच जा रही हैं। इसलिए अपराधों में नाबालिगों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है।
ऐसा ही एक शर्मनाक मामला जींद में सामने आया है, जहां 10-12 साल के दो भाइयों ने 5 साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बना लिया। पीड़िता अपने परिवार के साथ उसके साथ गैंगरेप कर जिंदगी भर का जख्म देने वाले दोनों नाबालिग भाइयों के पड़ोस में रहती है।
शहर थाना क्षेत्र में किराए पर रहने वाले परिवार को क्या मालूम था, जिस घर की छत को वो महफूज समझ रहे हैं, वो ही उनकी पांच वर्षीय बेटी के लिए अभिशाप साबित होगी। पीड़िता की मां जब छत पर कपड़े सुखाने गई तो उसे नीचे क्या हो रहा है उसकी कोई खबर नहीं थी। जब वह नीचे लौटी तो अपनी मासूम बेटी की हालत देखकर उसके होश उड़ गए। वहीं, पड़ोस में किराए पर रहने वाले दो नाबालिग भाइयों ने उसकी मासूम बेटी की इज्जत को तार-तार कर दिया था।
मां ने जब इस गैंगरेप की जानकारी पुलिस को दी, तो सुनने वाले पुलिसकर्मी भी एक बार चैतन्य शून्य हो गए। फिर अपने को होश में लाते हुए पुलिसकर्मियों ने तुरंत बच्ची का मेडिकल करवाने के बाद गैंगरेप और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
जांच अधिकारी महिला उप निरीक्षक राजेश ने बताया कि उनके पास शिकायत आई थी और उन्होंने इस मामले में प्रारंभिक तौर पर शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।