
चरखी दादरी, 30 जुलाई। चरखी दादरी में आज एचटीईटी (हरियाणा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट) के एक परीक्षार्थी ने उपायुक्त की कार को पीछे से टकर मार दी। जिसमें कार का पिछला एक हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एचटीईटी की परीक्षा देने जो रहे एक परीक्षार्थी की गाड़ी दादरी के उपायुक्त मुनीश शर्मा की गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में उपायुक्त और उनका स्टाफ बाल-बाल बच गए।
मालूम हो कि परीक्षा का समय दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक है। जिसके लिए परीक्षा केंद्रों में प्रवेश का समय दोपहर 12.50 से 2 बजे तक रखा गया था।