
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 जुलाई। हरियाणा प्रदेश में आज शाम 3 बजे से एचटीईटी (हरियाणा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट) की परीक्षा शुरु हो गई। परीक्षा का समय 3 बजे से था, जोकि 5 बजे तक जारी रहेगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में दोपहर 12.50 से लेकर 2 बजे तक के बीच प्रवेश दिया गया।
दो दिन तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 673 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनपर लगभग 4 लाख 5 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं, नकल रहित परीक्षा संचालन के लिए 220 उड़नदस्तों का गठन किया गया है।
उधर, भिवानी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा करते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा को पारदर्शी तरीके संचालित करने के लिए भिवानी के शिक्षा बोर्ड परिसर में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसमें 48 एलसीडी लगाई गई है।
इस बीच, करनाल में इस परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों में पैन, एडमिट कार्ड और आधार कार्ड ले जाने की अनुमति दी गई है। वहीं, पेपर देने आए परीक्षार्थियों ने कहा है कि एग्जाम पोस्टपोन होने के बाद दिक्कत आई है, जो तैयारी पहले थी वो अब कम हुई है।
उधर, दादरी जिले में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच आज पहले दिन की परीक्षा शुरू हुई। इस दौरान महिला परीक्षार्थियों से चूड़ियां, कानों की बाली सहित अन्य आभूषण बाहर ही उतरवाए गए।