Bilkul Sateek News
फरीदाबाद, 28 जनवरी। फरीदाबाद के सेक्टर 15 स्थित एक नामी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी कैटलिस्ट एंटरटेनमेंट से जुड़े संचालकों के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। सुबह करीब 8 बजे ईडी की टीम यहां पर पहुंची। तभी से टीम की कार्रवाई लगातार जारी है।
कैटलिस्ट एंटरटेनमेंट एक दिल्ली स्थित इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है। जो इवेंट कराने के काम करती है। कंपनी के मालिकों और उनसे जुड़े लोगों पर मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं। इसी सिलसिले में ईडी ने कंपनी के संचालक नितिन अरोड़ा, नवीन सोनी, निखिल महाजन और फरीदाबाद निवासी चंदन रतरा के आवासों पर एक साथ रेड की।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी की अलग-अलग टीमों ने सभी ठिकानों पर पहुंचकर घरों और कार्यालयों में मौजूद दस्तावेजों, बैंक रिकॉर्ड और डिजिटल डेटा की गहन जांच की। छापेमारी के दौरान कई अहम कागजात, लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए अपने कब्जे में लिया गया है।
बताया जा रहा है कि ईडी को कंपनी के जरिए एक पैमाने पर संदिग्ध लेन-देन और फंड की हेराफेरी की जानकारी मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। जांच एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम पीएमएलए के तहत मामले की जांच कर रही है। फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है और जब्त किए गए दस्तावेजों व डिजिटल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
फरीदाबाद से अजय वर्मा की रिपोर्ट



