Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 जनवरी। नोडल अधिकारी आरएस बाठ बुधवार सुबह बादशाहपुर इलाके में पहुंचे और जो भी अवैध निर्माण पर किए गए थे। उसे जमींदोज करने के लिए बुलडोजरों को आदेश दिए।
आपको बता दें कि पिछले 2-3 महीने पहले भी आरएस बाठ यहां पहुंचे थे और कांग्रेसी नेता के इस वेयरहाउस के अगले हिस्से को ध्वस्त कर दिया था, क्यूंकि काफी सारा सामान पीछे हिस्से में रखा हुआ था, इसलिए उस जगह को जल्द से जल्द खाली करने की चेतावनी देते हुए उस समय उस हिस्से को तोड़ा नहीं गया था।
इसके बाद आज जब आरएस बाठ यहां पहुंचे तो वेयरहाउस के अगले हिस्से में फिर से निर्माण कार्य किया गया था। इस दौरान यहां पर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करते नजर आए। जिस पर बाठ ने साफ संदेश दिया कि कि अवैध निर्माण तो तोड़ेंगे ही।
आपको बता दें, कि कांग्रेसी नेता इस तोड़फोड़ से बचने के लिए अदालत की शरण में गए हैं। जिस दिन वे अदालत की शरण में गए थे, उसी दिन सुबह-सुबह आरएस बाठ के बुलडोजरों ने उनके अवैध निर्माणों को गिरवा दिया गया था।



