
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 अप्रैल। गुरुग्राम के सेक्टर 102 में आज सुबह झुग्गियों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसकी चपेट में आकर कई झुग्गियां जलकर राख हो गई। आग लगने के बाद वहां अफरातरफी मच गई और कई लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 4 बजे झुग्गियों में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी उसकी लपेटे दूर-दूर तक दिखाई दी। आग की चपेट में कई झोपड़ियां आ गई। आग में कई झोपड़ियां सामान समेत पूरी तरह से जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की लगभग 6 गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।