Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 नवंबर। गुरुग्राम में आज दोपहर एक फ्लैट में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे फ्लैट का जलाकर खाक कर दिया। दमकल विभाग के अनुसार दोपहर करीब डेढ़ बजे सेक्टर 103 में इंडिया बुल सोसाइटी की 10वीं मंजिल पर स्थित अमित ऋषि के फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली। विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।



