गोदाम में पेंट और कैमिकल रखे होने के चलते आग ने लिया विकराल रूप
नगर निगम के ट्रैक्टर चालक की सूझबूझ से पाया गया आग पर काबू
पास में ही सीवर सफाई का काम कर रहे थे निगम कर्मचारी
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 नवंबर। पटेल नगर स्थित ज्योति हॉस्पिटल के साथ बने पेंट के गोदाम में मंगलवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। पेंट और केमिकल से भरे इस गोदाम में आग लगते ही लपटों ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। तेज धुआँ उठने लगा और आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि दमकल की गाड़ियां के मौके पर पहुँचने से पहले ही हालात गंभीर होने लगे थे।
इसी बीच मौके पर बड़ा साहस और इंसानियत का परिचय दिया वहाँ काम कर रहे निगम कर्मचारियों ने। जानकारी के अनुसार, घटना के समय निगम का सीवर सफाई दल पास में अपना काम कर रहा था। जैसे ही धुआं उठता देखा, टैंकर चालक राजकुमार बिना देर किए अपने पानी के टैंकर के साथ मौके पर पहुँच गया। उसने समझदारी दिखाते हुए तुरंत हाई-प्रेशर पानी से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। राजकुमार का कहना है कि अगर कुछ मिनट और देर हो जाती, तो आग आसपास की बिल्डिंग और हॉस्पिटल तक फैल सकती थी।
दूसरी ओर, थाना सदर के सब-इंस्पेक्टर सुंदर सिंह ने बताया कि उनकी ड्यूटी आज ईआरवी पर लगी हुई है और उन्हें 2 बजकर 25 मिनट पर सूचना मिली थी कि झाड़सा रोड पर आग लगी है और कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जाँच के दौरान पाया गया कि आग अस्पताल के बिल्कुल पास बने पेंट और केमिकल के गोदाम में लगी थी। हालांकि, राहत की बात यह रही कि गोदाम के अंदर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। सुंदर सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, और मामले की जांच जारी है। इतना ही नहीं, घटना के बाद भी गोदाम का मालिक अभी तक सामने नहीं आया है।
फिलहाल, निगम कर्मचारियों की तत्परता की वजह से एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया गया, नहीं तो केमिकल गोदाम की आग आसपास की आबादी और अस्पताल के लिए बड़ी तबाही का कारण बन सकती थी।



