
गुरुग्राम, 7 फरवरी। डीपीजी डिग्री कॉलेज ने अपने 14वें वार्षिक समारोह ‘उपस्थिति’ का आयोजन भव्य उत्साह और उमंग के साथ किया। कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से हुई, जिसने कॉलेज के आध्यात्मिक मूल्यों को रेखांकित किया। डीपीजी डिग्री कॉलेज के उपाध्यक्ष दीपक गहलोत ने स्वागत भाषण में कॉलेज की सालाना उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि स्पोर्ट्स कॉलेज के कुलपति अशोक कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए युवाओं की रचनात्मक शक्ति और महत्वाकांक्षाओं को विकसित करने के महत्व पर बल दिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएस बोकन ने कॉलेज की सफलता और शिक्षा के क्षेत्र में उसके योगदान की सराहना की, जबकि कॉलेज के रजिस्ट्रार अशोक गोगिया ने गुणवत्ता शिक्षा और नवाचार की भूमिका को रेखांकित किया। डीपीजी डिग्री कॉलेज के चेयरमैन राजेंद्र गहलोत ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा निखारने में सहायक होते हैं।
इस विशेष अवसर पर ब्रिगेडियर डॉ. विक्रम सिंह ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारण और अनुशासन के महत्व पर प्रेरित किया। साथ ही प्रो. प्रदीप अल्हावत (महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी) को सम्मानित किया गया। मेजर जनरल डॉ. रंजीत सिंह को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। उन्होंने युवाओं में शारीरिक और मानसिक स्फूर्ति बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर डीपीजी ग्रुप के अंतर्गत् आने वाले विभिन्न कॉलेजों ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। डीपीजी लॉ कॉलेज की ओर से डॉ. वसुंधरा ने अपने कार्यक्रमों का परिचय दिया। डीपीजी कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी के प्राचार्य ने वर्ष 2024 की रिपोर्ट प्रस्तुत की। डीसीओआईएल के प्रमुख अक्षय अग्रवाल ने उद्योग-केंद्रित शिक्षा की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में उपयोगिता पर जोर दिया।
कोई भी कार्यक्रम बिना सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अधूरा रहता है। इस अवसर पर छात्रों ने हरियाणवी लोकनृत्य, आधुनिक नृत्य और भारत के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलकियों से मंच को जीवंत कर दिया। इसके बाद, बहुप्रतीक्षित पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें शैक्षणिक, खेलकूद और अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। विजेता छात्रों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए सराहा गया, जिससे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिली।
यह समारोह कॉलेज में संपन्न हुए सप्ताहभर चले खेल महोत्सव के समापन के साथ संपन्न हुआ। जिसमें डीपीजी एसटीएम पहले स्थान पर, डीपीजी डिग्री कॉलेज दूसरे स्थान पर, सीपीएसएम + डीपीजी फॉर्मेसी तीसरे और डीपीजी पॉलिटेक्निक चौथे स्थान पर रहा। स्पोर्ट्स वीक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार को सम्मानित किया गया। जिसमें पुरुष वर्गः प्रेम सागर (डीपीजी एसटीएम, बीबीए 6ठां सेमेस्टर) – 5 स्वर्ण, 1 रजत, 1 कांस्य के साथ विजेता रहे। वहीं महिला वर्गः पलक (डीपीजी एसटीएम, बीबीए 6ठां सेमेस्टर) – 5 स्वर्ण, 2 रजत के साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही।
समारोह के अंत में डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. माधवी ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, छात्रों और आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी के सामूहिक प्रयासों की सराहना की।