
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 मार्च। गुरुग्राम में आज दोपहर लगभग दो बजे गुरुग्राम नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जेसीबी का चालक रेहड़ियां पलटता हुआ। इस दौरान चालक ने गरीब रेहड़ी वालों की रेहड़ियां सामान समेत पलट दी और यह तक नहीं देखा कि साथ में कोई खड़ा है या नहीं। लोग आसपास से गुजर रहे थे और रेहड़ी वाले सड़क पर बिखरा सामान उठा रहा था और चालक जेसीबी का पंजा चलाने में गुरेज नहीं कर रहा था। ये दृश्य है सदर बाजार के पास अग्रसैन चौक का।