
Inquiry Sh. Chaitanya Techno School sector 73
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 अप्रैल। शिक्षा विभाग ने गुरुग्राम में बिना मान्यता प्राप्त चैतन्य टेक्नो स्कूल को बंद करवा दिया है। शिक्षा विभाग को स्कूल के बारे में कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद आज शिक्षा विभाग की टीम स्कूल पहुंची और जांच के बाद स्कूल को बंद करने के निर्देश दिए। स्कूल देश के किसी भी शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त नहीं था।
खंड शिक्षा अधिकारी ने इस संदर्भ में एक पत्र जिला शिक्षा अधिकारी को लिखा है। पत्र में बताया गया है कि जांच के दौरान सेक्टर 73 स्थित स्कूल में 85 छात्र उपस्थित थे। जिनकी सूची भी जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी गई है। जांच के दौरान स्कूल प्रबंधन स्कूल की मान्यता से जुड़ा हुआ कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। स्कूल की जांच के लिए 20 मार्च को पत्र लिखा गया था। जिसकी रिपोर्ट 27 मार्च को मिली थी।
जांच के दौरान स्कूल में 6, 7 और 8 कक्षा के छात्र परीक्षा देते पाए गए। पूछे जाने पर बताया गया कि ये छात्र दूसरी ब्रांच के हैं। परंतु उसके संबंध में कोई भी दस्तावेज स्कूल प्रबंधन द्वारा नहीं दिए गए।
स्कूल के लैटर हैड में स्कूल को सीबीएसई से मान्यता प्राप्त बताया गया है, परंतु उसमें मान्यता नंबर की जगह डॉट डॉट हैं। इसके अलावा लैटर हैड पर कोई भी एड्रेस नहीं है।
शिक्षा विभाग की जांच टीम ने स्कूल को तुरंत बंद करने के आदेश दिए। साथ ही छात्रों का भविष्य प्रभावित नहीं हो, इसके लिए उन्हें दूसरे स्कूलों में भर्ती के लिए सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध करवाने के भी आदेश दिए गए।