
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस ने कल रात बस स्टैंड और एमजी रोड पर विशेष अभियान चलाकर देह व्यापार में लिप्त युवतियों को पकड़ा। पुलिस ने दोनों जगहों से 23 युवतियों को पकड़ा। पुलिस ने बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उपायुक्त पश्चिम गुरुग्राम करण गोयल के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त शहर, थाना प्रभारी शहर, महिला थाना पश्चिम, थाना प्रभारी डीएलएफ फेज-1, थाना प्रभारी फेज-2, दुर्गा शक्ति टीम, एसआईएस व महिला थाना प्रभारी सेक्टर-51 की पुलिस टीमों ने कल रात एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत गुरुग्राम पुलिस की टीमों ने आवारागर्दी व देह व्यापार के लिए खड़े रहने वाले पुरुषों, लड़कियों और महिलाओं को चेक करने के लिए एमजी रोड व बस स्टैंड क्षेत्र पर चैकिंग की।
इस दौरान बस स्टैंड क्षेत्र व एमजी रोड पर खड़ी 23 युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। बाद में पुलिस पकड़ी गई युवतियों को आगे से इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल न होने की चेतावनी देकर छोड़ा दिया।