
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 अप्रैल। गुरुग्राम बस अड्डे पर आज सिटी बस में आग लगने से अफरातफरी मच गई। गनीमत रही की उस समय तक बस से सभी यात्री उतर चुके थे। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरु-गमन सिटी बस आज दोपहर लगभग तीन बजे जब बस अड्डे पर पहुंची तो उसके टायरों के पास से धुआं उठ रहा था। बस को रोकने के बाद सभी सवारियों को नीचे उतार दिया गया। इसकी सूचना तुरंत फायर विभाग को दी गई, जिसके बाद तुरंत भीमनगर फायर स्टेशन से गाड़ी पहुंची और उसने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि आग ज्यादा नहीं भड़की और बस अड्डे पर खड़ी अन्य बसों को अपनी जद में नहीं लिया। आग लगने की वजह बस के पिछले टायरों का गर्म होना बताया जा रहा है। वहां मौजूद कर्मचारियों ने भी अपने स्तर पर बस में आग को बुझाने का प्रयास किया।
भीमनगर फायर स्टेशन के अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि दोपहर 3 बजे के आसपास सिटी बस में आग लगने की सूचना मिली थी। तुरंत गाड़ी को मौके पर भेजकर बस में लगी आग को बुझाया गया। आग से बस को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। बस को कितना नुकसान हुआ है उसके बारे में जानकारी जीएमसीबीएल प्रबंधन ही दे सकेगा।
कुछ समय बाद ही दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।