Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 14 नवंबर। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) ने फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है। AIU के महासचिव डॉ. पंकज मित्तल द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विश्वविद्यालय “अच्छी स्थिति” में नहीं पाया गया है, इसलिए AIU की सदस्यता निलंबित की जाती है।
AIU ने यह भी स्पष्ट किया है कि अब अल-फलाह यूनिवर्सिटी अपने किसी भी कार्य या गतिविधि में AIU का नाम या लोगो उपयोग नहीं कर सकती। साथ ही निर्देश दिया गया है कि वह अपनी आधिकारिक वेबसाइट से AIU का लोगो तुरंत हटाए। यह आदेश सभी सदस्य विश्वविद्यालयों और निदेशकों को सूचनार्थ भेजा गया है।



