Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 नवंबर। देशभर में आज स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। बिहार के भोजपुर जनपद के जगदीशपुर में जन्मे बाबू वीर कुंवर सिंह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रथम संग्राम (1857) के महानायक और वीरता, साहस व देशभक्ति के प्रतीक थे।
इस अवसर पर कादीपुर पटौदी रोड पर स्थित सरकारी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य राकेश शर्मा, राजेश पटेल व अन्य वक्ताओं ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह न केवल बिहार बल्कि सम्पूर्ण भारत के गौरव हैं। उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संघर्ष में अपने असाधारण नेतृत्व, सैन्य कौशल और अटूट देशभक्ति का परिचय दिया। उस समय उनकी आयु 80 वर्ष से अधिक थी, फिर भी उन्होंने देश की आज़ादी के लिए हथियार उठाए और ब्रिटिश साम्राज्य को कड़ी चुनौती दी।
1857 के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उन्होंने भोजपुर, आरा, जगदीशपुर और शाहाबाद क्षेत्रों में क्रांति की ज्वाला प्रज्वलित की। अंग्रेजी सेना के सामने अनेक बार विजयी होकर उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि स्वतंत्रता की भावना उम्र और परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती। उनके पराक्रम की एक अमर मिसाल वह प्रसंग है जब युद्ध के दौरान घायल होने पर उन्होंने अपना रक्तस्राव रोकने के लिए स्वयं अपना घाव काट डाला और फिर भी लड़ाई जारी रखी। यह घटना भारतीय इतिहास के साहस और त्याग की अद्वितीय मिसाल है।
मुख्य अतिथि ने पटेल ने कहा कि हमें बाबू वीर कुंवर सिंह के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके आदर्श आज भी हमें यह सिखाते हैं कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है और सच्चा देशभक्त कभी हार नहीं मानता। सरकार और समाज को मिलकर उनके योगदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का प्रयास करना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ उनके बलिदान से प्रेरणा ले सकें।
इस अवसर पर विद्यालय में देशभक्ति गीत-संगीत का कार्यक्रम हुआ और महापुरुषों के जीवन पर रोशनी डाली गई। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे बाबू वीर कुंवर सिंह के आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता और स्वाभिमान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम में राम सिंह, कृतिका, मानसी, अनुराधा, इन्दू, माही, काजल, जिया, दीपिका, विभा, सोनाली, प्रियंका, अजय, बिजय, राजेश, दीपक, धर्मेंद्र, आकाश, नवीन सिंह, सचिंद्र, मोहित, संदीप, अनुज व रीतेश भी मौजूद थे।



