
A selective focus shot of male hands in handcuffs on a wooden table
अवैध हथियार समेत पकड़ा
पैर में आया फ्रैक्चर, अस्पताल में भर्ती
1 पिस्तौल, 1 कारतूस व 1 बाइक बरामद
गुरुग्राम, 2 मई। गुरुग्राम पुलिस से बचने की कोशिश में एक आरोपी केएमपी फ्लाईओवर से नीचे कूद गया। जिससे आरोपी के पैर में फ्रैक्चर आ गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर उसके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किया है। पुलिस ने अरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा फर्रुखनगर पुलिस ने केएमपी फ्लाईओवर से अवैध हथियार समेत मोहम्मद सलीम निवासी गांव मुरादबंस जिला नूंह को पकड़ा है। सलीम पुलिस से बचने की कोशिश में केएमपी फ्लाईओवर से नीचे कूद गया था, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर आ गया। पुलिस सलीम के अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर आगे की पूछताछ करेगी।
सलीम के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला है कि उसपर मारपीट करने, हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम के तहत 2 मामले गुरुग्राम में दर्ज हैं। पुलिस ने सलीम के पास से 1 पिस्तौल, 1 कारतूस और 1 बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने सलीम के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।