
Image Source : Social Media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम : पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जिसमें एक व्यापारी से रुपये लूटने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों में व्यापारी का ऑटो चालक भी शामिल है।
पुलिस के अनुसार, व्यापारी ने 22 जनवरी को थाना सैक्टर-17/18 में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके ऑटो चालक ने 18 जनवरी को एमडीआई चौक फ्लाईओवर पर तीन व्यक्तियों द्वारा नगदी लूटने की बात कही थी। लेकिन, जब व्यापारी घटनास्थल पर पहुंचा, तो उसने शक किया कि उसका ऑटो चालक लूट की मनगढ़ंत कहानी बना रहा है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी रंजीत, दिलीप और बिट्टू को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जा से 02 लाख 20 हजार रुपये की नगदी बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी रंजीत व्यापारी का ऑटो चालक था और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी।