
एक तमंचा व दो कारतूस बरामद
Bilkul Sateek News
तावड़ू, 5 जनवरी। नूंह जिले में कल रात वाहन लुटेरों ने लूट के इरादे से पुलिस वाहन को हथियार के बल पर रोक लिया। वाहन के अंदर पुलिसकर्मियों को बैठा देख लुटेरे वहां से भागने लगे। लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा, दो कारतूस और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लूट का प्रयास केएमपी पर किया गया।
तावड़ू सीआइए के प्रभारी एसआई महेंद्र ने बताया कि अपराध की रोकथाम हेतु एक टीम शनिवार रात गश्त के दौरान केएमपी मार्ग पर धुलावट होते हुए मानेसर की ओर जा रही थी। थोड़ी दूर चलने पर अचानक तीन युवक गाड़ी के सामने आए। जिन्होंने हथियारों के बल पर पुलिस वाहन को रुकवाया, जैसे ही चालक ने गाड़ी की बत्ती जलाई तो पुलिसकर्मियों को देख तीनों बदमाश भागने लगे। लेकिन उन्हें काबू कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में इन्होंने अपनी पहचान अमजद पुत्र सवाई, सलीम उर्फ सल्ली पुत्र कमरूद्दीन और तस्लीम पुत्र मेहरदीन निवासी धुलावट बताई। तलाशी लेने पर उनके पास से एक देसी तमंचा, दो कारतूस और एक लकड़ी का बैंटा मिला। सीआइए प्रभारी ने बताया कि आरोपी वाहन लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह से जुडे़ हुए हैं। तीनों के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है।