
photo source : social media
जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे, बोलैंड को सिडनी टेस्ट के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
गुरुग्राम, 5 जनवरी। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी टीम को खली और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी में धार दिखाई नहीं दी। बल्लेबाजी पहले टेस्ट से लचर रही और भी कारण रहे होंगे जिसके कारण आज भारत आस्ट्रेलिया से 3-1 से सीरीज के साथ बॉर्डर-गावस्कार ट्रॉफी भी गंवा दी। टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) से बाहर हो गया। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच जून 2025 को इंग्लैंड में डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत को छह विकेट से हरा दिया है। भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत की दूसरी पारी 157 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े थे। राहुल 13 रन बनाकर और यशस्वी 22 रन बनाए दोनों को बोलैंड ने आउट किया। शुभमन गिल 13 रन बनाकर वेबस्टार का शिकार बने। विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप से बाहर जाती की गेंद पर स्लिप में कैच आउट हुए। वह छह रन बना सके। पंत ने 33 गेंद में छह चौके और चार छक्के की मदद से 61 रन बनाए। वहीं, नीतीश रेड्डी लगातार तीसरी पारी में फेल रहे। वह चार रन बना सके। रविवार को भारत ने छह विकेट पर 141 रन से आगे खेलना शुरू किया और 16 रन बनाने में बाकी चार विकेट गंवा दिए। रवींद्र जडेजा (13) और वॉशिंगटन सुंदर (12) को कमिंस ने पवेलियन भेजा। वहीं, मोहम्मद सिराज (4) और जसप्रीत बुमराह (0) को स्कॉट बोलैंड ने पवेलियन भेजा। बोलैंड ने छह विकेट झटके। कमिंस को तीन विकेट मिले। ब्यू वेबस्टर को एक विकेट मिला। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 185 रन बनाए। वहीं आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 181 रन बनाए थे। इस तरह से भारत को 4 रन की बढ़त मिली थी। बोलैंड को सिडनी टेस्ट के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए