
file photo source: social media
आभूषण, मोबाइल फोन व 09 हजार रुपए बरामद
गुरुग्राम : 20 फरवरी।पुलिस चौकी हेली मंडी में बतौर अनुसंधान अधिकारी तैनात सहायक-उप-निरीक्षक प्रदीप व पुलिस टीम ने के साथ मिलकर दो आरोपियों को 18 फरवरी गांव बोहडा कलां, से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान राहुल निवासी बोहडा कलां व नरेश निवासी बोहडा कलां के रूप में हुई।
एक व्यक्ति ने 13 फरवरी को पुलिस पुलिस चौकी हेली मंडी में एक लिखित शिकायत 12 फरवरी को टोडापुर हेली मंडी (पटौदी) में स्थित उसके मकान से किसी अज्ञात द्वारा आभूषण, नकदी व मोबाइल फोन चोरी करके ले जाने के संबंध में दी गई। शिकायत पर थाना पटौदी में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड से ज्ञात हुआ कि आरोपी नरेश पर चोरी करने के सम्बंध में एक अभियोग थाना बिलासपुर में व लड़ाई-झगडा करने के संबंध में एक अभियोग जिला रेवाड़ी में पहले भी अंकित हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से चोरी हुए आभूषण, मोबाइल फोन व 09 हजार रुपए बरामद की गई है।