
फिरोजपुर झिरका में नशे के विरुद्ध आयाजित की गई महापंचायत में पहुंचने पर एसपी विजय प्रताप का स्वागत करते क्षेत्रीय लोग
नशा मुक्ति को लेकर हुई महापंचायत
फिरोजपुर झिरका, 20 फरवरी। पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह ने कहा कि जिला पुलिस नूंह को नशा मुक्त करने के लिए निरंतर अभियान चला रही है। नशा बेचने व नशा करने वालों को पुलिस गिरफ्तार कर उनके पास से नशे की सामग्री काफी मात्रा में बरामद कर मुकदमे भी दर्ज किए जा रहे हैं। जिला में नशा बेचने व नशा करने वालों को जिला पुलिस किसी भी सूरत में नहीं बख्शेगी।
अमन कमेटी फिरोजपुर झिरका द्वारा चौधरी अजमत खान मेमोरियल भवन में नशा मुक्ति को लेकर महापंचायत आयोजित की गई। महापंचायत की अध्यक्षता करते हुए जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ति शाकिर ने कहा कि नशा सर्वनाश का कारण है। उन्होंने चेतावनी दी कि या तो नशा तस्कर एवं नशा करने वाले व्यक्ति, युवक नशा बेचना और नशा करना बंद कर दें या फिर मेवात छोड दें।
एसपी ने कहा कि जिला के लोगों के सहयोग से नशा मुक्त मेवात बनाने की जो मुहिम तावडू खंड़ के गांव बावला से शुरु की गई थी वह अब आंदोलन का रूप ले चुकी है। इस अभियान को मेवात के प्रबुद्ध लोगों के साथ- साथ धर्मगुरुओं का भी जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। इस अभियान के अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं।
उन्होंने लोगों से कहा कि मेवात को नशा मुक्त करने के लिए ग्राम स्तर तथा वार्ड़ स्तर पर चलाए जाने की जरूरत है। जिस दिन मेवात नशा मुक्त हो जाएगा, उस दिन मेवात अपराध मुक्त भी हो जाएगा। क्योंकि नशा करने के बाद ही युवक आपराधिक वारदात को अंजाम देते हैं। नशा करने वालों के परिवार उजड रहे हैं। ऐसे लोगों के परिवार आर्थिक, सामाजिक तथा शारीरिक पतन की ओर बढ़ रहे हैं।
एसपी ने कहा, नशा करने वालों को समय है कि वे अब भी सुधरने के साथ-साथ संभल जाएं। उन्होंने कहा सामाजिक महापंचातों के माध्यम से नशा करने वालों को जागरुक किया जा रहा है कि वे नशा ना करें और अपने परिवारों को संभालें अन्यथा पुलिस तो अपना काम तो कर ही रही है। अमन कमेटी के अध्यक्ष एवं विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष आजाद मोहम्मद ने कहा, नशा नाश का कारण होता है। नशा करने वालों के घर बर्बाद हो रहे हैं। एसपी विजय प्रताप द्वारा नशे के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, एसपी की मेहनत रंग लाएगी और सबसे बडी बात यह है कि एसपी नूहं तो मेवात के लोगों एवं युवकों का भला करने के लिए ही इस मुहिम को चला रहे हैं। अन्यथा इससे पहले तो किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिले में नशा के विरुद्ध महिम चलाने पर उन्होंने एसपी विजय प्रताप का आभार व्यक्त किया।
अमन कमेटी की ओर से एसपी विजय प्रताप, पुलिस उपाधीक्षक अजायब सिंह, थाना प्रभारी अमन सिंह यादव, सिटी थाना प्रभारी संजीव कुमार को स्मृति चिह्नभेंटकर सम्मानित किया। महापंचायत का मंच संचालन सेवानिवृत्त अध्यक्ष कासिम आजाद ने किया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त एसपी मोहम्मद इसहाक, नगरपालिका चेयरमैन मनीष जैन, जुबेर अहमद अलवरी, उमर पाडला, श्री रामलीला कमेटी के प्रधान राजकुमार चुटानी, पंचायत समिति के पूर्व उपाध्यक्ष आस मोहम्मद, पूर्व सरपंच साकिर हुसैन, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन इसर्राइल खान बिलोंड़ा, हामिद पथराली, जाकिर पाठखोरी, अहमद खान अहमदबास, रमजान चौधरी एडवोकेट, तैयुब हुसैन घासेडिय़ा, सेवानिवृत्त कार्यकारी अभियंता युनुष पाडला, किल्ली पहलवान बीवां, सहित काफी व्यक्ति मौजूद रहे।